दोस्तों ये ट्रिक स्टूडेंट्स और रिसर्च करने वाले लोगो के लिए बहुत ही हेल्प फुल है | क्योकि आज के समय में हर कोई पढने के लिए गूगल का सहारा लेता है | क्योकि आप गूगल पर बड़ी आसनी से किसी भी टॉपिक पर पढ़ सकते है |
कई बार क्या होता है की किसी Webpage हमें बहुत ही यूज़फुल कंटेंट मिल जाता है | लेकिन हमारे पास उसको पूरा पढने का टाइम नही होता या फिर हम चाहते है की मैं इसको फिर कभी दोबारा पढ़े | लेकिन क्या होता है की दोबारा उसी webpage को ढूढना आसन नही होता लेकिन आज मैं आपको एक ऐसी टिप्स बताता हूँ जिससे आप किसी भी वेबपेज को PDF फाइल में सेव कर सकते है | और जब आप चाहे उसे पढ़ सकते है |
कैसे सेव करे किसी भी webpage को PDF फाइल में :----
किसी भी webpage को PDF फाइल में सेव करना बहुत ही आसन है उसके लिए आपको सबसे पहले तो वो webpage ओपन करना है जो आप सेव करना चाहते है | फिर आपको कमांड यूज़ करनी है Ctrl+P वैसे तो ये कमांड का प्रयोग किसी भी पेज का प्रिंट निकलने के लिए किया जाता है लेकिन इस कमांड की हेल्प से आप किसी भी webpage को PDF फाइल में भी सेव कर सकते है |PDF फाइल कैसे सेव करे :----
PDF फाइल सेव करने के लिए आपको थोडा सेटिंग में change करना होगा | चलिए एक उधारण के जरिए आपको समझता हूँ जैसे की आपने गूगल पर सर्च किया Mobile Phone on Wikipedia , ये सर्च करने पर आपके सामने विकिपीडिआ पर एक बहुत बड़ा लेख आ जाता है | अगर आपको ये यूज़फुल लगता है तो आप इसको PDF में सेव कर सकते है PDF में सेव करने के लिए आप पहले CTRL + P दबाए | ये दबाने के बाद आपके सामने जो स्क्रीन होगी वो निचे पिक्चर में दी गई है |अगर आपके सामने कोई प्रॉब्लम आती है तो आप कमेंट्स करके पूछ सकते है |
No comments:
Post a Comment